जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढ़ेर, मुठभेड़ जारी

Shivani Rathore
Published on:

बुधवार की सुबह जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले स्थित टिकन में आतंकियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। और फिलहाल मुठभेड़ जारी है, दोनों गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ को देखते हुए सुरक्षा बलों ने इस इलाके को पूर्ण रूप से खाली करवा दिया है। इस फायरिंग से एक नागरिक घायल हुआ है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को इनपुट मिली थी की पुलवामा के टिकन इलाके में आतंकवादी होने की आशंका है। इस इनपुट पर सुरक्षाबलों ने सक्रिय रूप से अपना सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में द सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस शामिल थी। इस दौरान जब जवानों द्वारा आतंकवादियों ने खुद को घिरता हुआ देखा तो आतंकियों ने जवानों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। बाद में जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 2 आंतकियो को मार गिराया। अभी तक यह आतंकियों के कुल संख्या और इनके संगठन का खुलासा नहीं हुआ है।

आपको बता दे की जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल द्वारा अभियान जलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जम्मू और कश्मीर में लगातार सर्च ऑपरेशन चला कर आतंकियों को मार गिराया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व भी जम्मू कश्मीर के नगरोटा इलाके में सुरक्षाबलों ने 4 आंतकवादियों को मार गिराया था।