Karthikeya 2: Box Office पर चला कार्तिकेय 2 का जादू, इतने करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 30, 2022

कार्तिकेय 2  का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. रिलीज के दो सप्ताह बाद भी साउथ सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की कार्तिकेय 2 बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. जिसके तहत आए दिन कार्तिकेय 2 की कमाई के आंकड़े बढ़ी तेजी के साथ आगे बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने हर रोज की तरह कार्तिकेय 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा जानकारी पेश की है.

नहीं थम रहा कार्तिकेय 2 की कमाई का तूफान

Karthikeya 2: Box Office पर चला कार्तिकेय 2 का जादू, इतने करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

गौरतलब है कि फिल्म कार्तिकेय 2 भगवान श्री कृष्ण की माइथोलॉजी की कहानी है. जो दर्शकों के दिलों को काफी छू रही है. इस फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ ने जबरदस्त काम किया है. इस बीच गौर करें तरण आदर्श की ओर से जारी कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों की तरफ तो हाल ही में तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कार्तिकेय 2 के लेटेस्ट आंकड़े पेश किए हैं. जिसके तहत कार्तिकेय 2 ने 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी वेल्ट में धमाकेदार कमाई करते हुए 1.77 करोड़ की शानदार इनकम की है. बात अगर पिछले दो दिन की जाए तो कार्तिकेय 2 ने 3.42 करोड़ का उम्दा कलेक्शन किया है. इस मामले में कार्तिकेय 2 बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षा बंधन और तापसी पन्नू की दोबारा फिल्म से काफी आगे निकल गई है.

अब तक की इतनी कमाई

दूसरे सप्ताह के वीकेंड पर कार्तिकेय 2 की कमाई में बॉक्स ऑफिस पर भारी उछाल देखने को मिला है. जिसके तहत फिल्म के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसे में गौर किया जाए कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन के टोटल कलेक्शन की तरफ तो वह फिलहाल 23.53 करोड़ के पार पहुंच गया है. वहीं वर्ल्डवाइड भी एक्टर निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) की कार्तिकेय 2 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है