ममता बनर्जी का आरोप, बोली- बीजेपी झूठ फैलाने में लिप्त है, वह लोगों की हत्याएं करवा रही है

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। मंगलवार को सिलीगुड़ी में प्रदर्शन मार्च के दौरान भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया कि ”भगवा पार्टी अपनी रैलियों में लोगों को मार रही है।” बता दे कि, बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ता उलेन रॉय की हत्या के विरोध में और उत्तर बंगाल में राज्य सचिवालय ‘उत्तरकन्या’ तक सोमवार के मार्च के दौरान पुलिस की कथित कार्यवाही को लेकर मंगलवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था।

वही, सीएम ममता बनर्जी ने रानीगंज में जनसभा में आरोप लगाया है कि, ”भाजपा झूठ फैलाने में लिप्त है। वह लोगों की हत्याएं करवा रही है। वह धरना, रैली कर लोगों की हत्याएं करवा रही है। ” उन्होंने कहा कि, तृणमूल कांग्रेस भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सरकारी नियंत्रण वाली कोयला खदानों को बेचने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा, ”कोयला माफिया भगवा पार्टी के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, ”मैंने पेशकश की थी कि अवैध (कोयला) खदानों को केंद्र और राज्य साथ मिलकर कानूनी मंजूरी दे। हालांकि केंद्र सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।”