अगर आपको पैसे की जरूरत है, और आपके पास पर्याप्त मात्रा में सोना है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है कि आपके पास रखा हुआ गोल्ड को बैंक में गिरवी रखकर अपनी जरूरत का लोन ले सकते है. अब ऐसा करना काफी आसान हो गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि गोल्ड लोन आपको कितना मिलेगा तो आप समझ ले कि यह रकम आपके सोने की मार्केट वैल्यू और शुद्धता पर निर्भर करती है.
Also Read – सुप्रीम कोर्ट में हिजाब बैन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 5 सितंबर को होगी सुनवाई
आपको बता दे कि अगर आप नौकरीपेशा, या बिजनेसमैन है. कोई भी व्यक्ति गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. उसके पास गिरवी रखने के लिए पर्याप्त सोना होना भी जरूरी है. गोल्ड लोन के लिए बाकी लोन की तुलना में काफी कम कागजी कार्रवाई बैंक में करनी होती है. आपको कुछ ही घंटे में गोल्ड लोन मिल जाता है.
आपका सोना सिक्योरिटी देता है यही कारण है कि बैंक आपको कम ब्याज पर गोल्ड लोन दे देता है. जिसकी वजह से बैंक इस पर कर्ज लेने वाले शख्स को ज्यादा ब्याज दर पर लोन जारी करते हैं. अगर आपको अभी पैसों की जरुरत हो और आप आपके पास गोल्ड ज्चैलरी है तो उसे गिरवी रख सकते हैं. ऐसे में लोन देने वाला बैंक या कर्ज देने वाली कंपनी आपके सोने (गोल्ड ज्वैलरी) की मार्केट वैल्यू और क्वॉलिटी के आधार पर लोन देने को तैयार होते हैं.
ईएमआई से दे सकते है लोन
गोल्ड लोन की रकम ईएमआई (EMIs) से चुकाई जा सकती है. कुछ मामलों में बैंक गोल्डलोन चुकाने के लिए निश्चित समय में एकमुश्त भुगतान का विकल्प हैं. गोल्डलोन चुकाने का समय 1 से 5 साल के बीच हो सकता है. इस बारे में हर एक बैंक या कंपनी की पॉलिसी अलग-अलग हो सकती है.
Banks Interest Rate (%) EMI (Rupee)
Certral Bank 7.10 22,409
IOB 7.40 22,477
SBI 8.00 22,614
Indian Bank 8.25 22,671
UCO Bank 8.40 22,705
Pubjab & Sind 8.40 22,705
Federal Bank 8.49 22,726
PNB Bank 8.65 22,762
Canara Bank 8.65 22,762
Union Bank 8.75 22,785
BOI Bank 8.90 22,819
Axis Bank 17.00 24,721
ICICI Bank 11.00 23,304
Bank of Baroda 10.45 23,176