किसान आंदोलन: बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने भी किया भारत बंद का समर्थन, गठबंधन टूटने का भी डर

Shivani Rathore
Published on:

एनडीए की सहयोग पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने 8 दिसंबर को हो रहे कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का समर्थन किया है। पार्टी के संयोजक और राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि कि RLP केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ है। उन्होंने केंद्र से तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की है।

RLP पार्टी के संयोजक के बोल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने अमित शाह को चिट्टी लिखी है। उन्होंने उस चिट्टी में केंद्र द्वारा लगाए नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग किया था। साथ ही उन्होंने यह भी बड़ी बात भी कही कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो RLP एनडीए में घटक दल बने रहने पर पुनर्विचार कर सकती है।

बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
वहीं, इस चिट्टी के बाद राजस्थान में बीजेपी नेताओं की प्रतिकिया आने लगी है। बीजेपी ने कई बड़े नेताओं ने एनडीए का हिस्सा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके साथ ही राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी नेताओं ने भी प्रताप सिंह सिंघवी, भवानी सिंह राजावत, प्रह्लाद गुंजल ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी थी।

इन सभी नेताओं ने कहा कि बीजेपी को हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन को जारी रखने की जरूरत नहीं है और वो आज ही गठबंधन छोड़ सकते हैं। आपको बता दे की इससे पूर्व में भी 30 नवंबर को बेनीवाल ने तीनों कृषि कानूनों को काले कानून बताया था। और उन्होंने कहा था की पार्टी को आगे गठबंधन जारी रखना है या नहीं इस पर विचार चल रहा है।