कियारा आडवाणी ने किया खुलासा, इस क्यूट एक्ट्रेस को अपनी शादी में बुलाना चाहती

Pinal Patidar
Published on:

कॉफी विद करण में हाल ही में एक्टर शाहिद कपूर के साथ करण जौहर के चैट शो में नज़र आयी. शो पर एक्ट्रेस ने अपनी निजी ज़िन्दगी के बारें में कई सारे खुलासे किए, जिसमें से एक था कि वो अपनी शादी पर ब्राइड स्क्वाड में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को शामिल करना चाहती हैं. हालांकि, कियारा ने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के प्लान को कंफर्म नहीं किया है.

सिद्धार्थ की एक्स गर्लफ्रेंड को बुलाना चाहती है

कॉफी विद कारण चैट शो में रैपिड फायर राउंड में कियारा से सवाल किया कि वो किस सेलिब्रिटी को अपने ब्राइड स्क्वाड में शामिल करना चाहती हैं. इस कियारा ने जवाब दिया, “मैं अपने ब्राइड स्क्वाड में आलिया भट्ट को शामिल करना पसंद करूगी. मुझे वो बेहद पसंद हैं और वो काफी क्यूट भी हैं.” करण ने इस पर अपनी आयब्रोज उठाते हुए पूछा, ‘अपने ब्राइड स्क्वाड में? सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी कर रही हो न?’ कियारा ने इस पर हामी भरी और कहा, ‘हां, यह थोड़ा सा ज्यादा होगा.’

Also Read: Mouni Roy ने पहनी बिना ब्लाउज़ की साड़ी, तस्वीरें देखने के लिए उमड़ी भीड़ 

शादी पर हमेशा से विश्वास करती हूँ और शादी करना चाहती: कियारा अडवाणी

इस दौरान सिद्धार्थ के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात करते हुए कियारा ने कहा, “मैं और सिड शेरशाह में काम करने के पहले से एक-दूसरे को जानते थे. हमने लस्ट स्टोरीज की रैप अप पार्टी में पहली बार बात की थी.” करण ने कियारा से शादी को लेकर सवाल किया, जिस पर कियारा ने कहा, मैं हमेशा से शादी में विश्वास करती आई हूं, क्योंकि मैंने अपने घर पर खूबसूरत शादी देखी है. मैं अपनी लाइफ में भी वैसा ही कुछ चाहती हूं, लेकिन मैं कॉफी विद करण पर कुछ भी खुलासा नहीं करना चाहती हूं.”

धर्मा प्रोडक्शन की सारी फिल्म करना चाहती है कियारा

करण ने आगे कियारा से सवाल किया कि उनके बारे में वो कौन सी अफवाह है, जिसे वो चाहती हैं कि सच हो जाए. एक्ट्रेस ने कहा, “लोगों को लगता है कि धर्मा हाउस की मैं हर फिल्म के लिए पहली पसंद हूं. जो भी फिल्में वो बनाते हैं, उनमें करण सबसे पहले मुझे ही रोल ऑफर करते हैं. जुगजुग जियो और गोविंदा नाम मेरा के बाद, आपने मुझे कोई फिल्म नहीं दी है. इसके बाद आपने अपने डायरेक्टोरियल फिल्म की अनाउंसमेंट भी की थी.”

शाहिद के संग पहुंची थी आलिया

बता दें कियारा अपने कबीर सिंह यानी की शाहिद कपूर के साथ शो में पहुंची थीं. कबीर सिंह 2019 की हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को संदीप रेड्‌डी वांगा ने डायरेक्ट किया था. यह पॉपुलर साउथ फिल्म अर्जुन रेड्‌डी का हिंदी रीमेक थी. कियारा ने भूल भुलैया 2 और जुगजुग जियो जैसी बैक टू बैक दो बड़ी हिट फिल्में दी हैं.