नई दिल्ली। अंग्रेजों के ज़माने में बना भारत का संसद भवन अब नया रूप धारण करने जा रहा है। वर्तमान संसद भवन के पास नए संसद भवन का निर्माण होने जा रहा है। अब नए संसद भवन की तस्वीर भी आ चुकी है। बता दे कि, 971 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए संसद भवन का भूमिपूजन 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने साँझा की।
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि, यह निर्णय लिया गया है कि नए संसद भवन का शिलान्यास समारोह 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा भूमिपूजन से होगी। वही, इससे पहले ओम बिरला ने पीएम मोदी के आवास पर पहुंचकर उन्हें भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया।
अध्यक्ष ने कहा कि, नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का एक ऐसा मंदिर होगा जो राष्ट्र की विविधता को प्रतिबिंबित करेगा। यह पुराने संसद भवन से 17,000 वर्गमीटर बड़ा होगा। उन्होंने आगे कहा कि, इसे 971 करोड़ रुपये की लागत से 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को नए संसद भवन के निर्माण का ठेका दिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि डिजाइन एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है।
ओम बिरला ने बताया कि, आजादी के 75 साल पूरे होने पर हम नए संसद भवन में दोनों सदनों के सत्र की शुरुआत करेंगे। नए संसद भवन में लोकसभा सदस्यों के लिए लगभग 888 सीटें और राज्यसभा सदस्यों के लिए 326 से अधिक सीटें होंगी। उन्होंने कहा कि, लोकसभा हॉल 1224 सदस्यों को एक साथ समायोजित करने में सक्षम होगा।
बता दे कि, लोकसभा और राज्यसभा कक्षों के अलावा नए भवन में एक भव्य संविधान कक्ष भी होगा। जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत दर्शाने के लिए अन्य वस्तुओं के साथ-साथ संविधान की मूल प्रति, डिजिटल डिस्पले आदि होंगे। साथ ही संविधान कक्ष में आगंतुकों को जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे संसदीय लोकतंत्र के रूप में भारत की यात्रा के बारे में जान सकें।