बिहार की राजधानी पटना में बीते दिनों हुए शिक्षक अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के दौरान एक शिक्षक अभ्यर्थी को बड़ी बेरहमी लाठियों से पीटा गया है। प्रदर्शन के दौरान एडीएम केके सिंह ने एक शिक्षक अभ्यर्थी अनिसुर रहमान को डंडे से काफी मारा था। ये शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण की नियुक्ति की मांग करते हुए पटना के डाकबंगला चौराहे पर जुटे थे। इस दौरान कई शिक्षक अभ्यर्थी को पिटा गया। लेकिन एक अभ्यर्थी अनिसुर को जमकर पिटा गया हैं। पीड़ित अभ्यर्थी से सांसद चिराग पासवान मिलने के लिए बुधवार की देर शाम दरभंगा पहुंचे। इस दौरान घायल अनिसुर रहमान के पिता फफक-फफक कर रो पड़े। चिराग ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया।
चिराग पासवान ने झंडे से शिक्षक अभ्यर्थी का अपमान करने वाले एडीएम को बर्खास्त करने की मांग करते हुए उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। करीब घंटे भर की मुलाकात में कई बार चिराग पासवान भी भावुक हुए। अनिसुर रहमान से मुलाकत के बाद सांसद चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि देश की शान तिरंगे से आखिर इतनी चिढ़ क्यों है। देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति वाले लोगों से इतनी नफरत क्यों है। डंडे चलाने वाले अधिकारी को किस बात का घमंड है।