हार्दिक पंड्या ने महिलाओं को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, कहा- में उनकी वजह से ही हूँ।

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 5, 2020

इस समय भारतीय आल राउंडर हार्दिक पंड्या का बल्ला जम कर रन बरसा रहा है। हार्दिक पंड्या भारत के ऐसे प्लेयर है जो हर समय चर्चा में रहते है। उन्होंने आईपीएल में अपने शानदार फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कायम रखा। हार्दिक मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। वो आज भले ही इंडिया टीम के सबसे उबरते हुए यंग खिलाडी बन रहे है लेकिन आज से 2 साल पहले एक कॉफ़ी शो में की गई टिप्पणी के कारण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे में से ही वापस बुला लिया गया था।

यह था विवाद
दरअसल भारत के 2 नए युवा प्लेयर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल एक कॉफ़ी शो में 2 साल पहले गए थे। इस शो में उन्होंने में महिलाओं के ऊपर विवादित टिप्पणी किया था। बाद में इस टिपण्णी ने तूल पकड़ लिया और विवाद बढ़ता चला गया। लेकिन बाद में हार्दिक पंड्या ने कहा था कि उन्हें पता भी नहीं था कि उनपर क्या आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्हें बस यह समझ आ रहा था कि उन्हें ऐसे शख्स के तौर पर देखा जा रहा है जो महिलाओं को नापसंद करता है। इस बात पर उन्हें काफी हैरानी और दुःख हुआ था। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि,’मैं महिलाओं को कैसे नापसंद कर सकता हूं. मेरी मां, मेरी बहन मेरी भाभी और नताशा सभी महिलाएं हैं. मैं उन सबसे प्यार करता हूं. मेरा घर उनकी वजह से हैं, हम उनकी वजह से हैं।’

ज़िंदगी का सबसे कठिन समय
हार्दिक पंड्या ने कहा कि उस दौरान उनका जीवन उनके कंट्रोल में नहीं था। उन्होंने कहा कि, ‘जिंदगी में पहली बार कुछ मेरे बस में नहीं था. मुझे लग रहा था हर चीज बिखर रही हैं. मुझे खुद को लॉक करना पड़ा था. उस समय मेरी जिंदगी की महिलाओं ने ही मेरी मदद की थी।’