कोरोना महामारी के चलते अधिकतर कंपनियां अपने एम्प्लॉय को घर से काम करने के ऑफर्स दे रही है। इसी बीच ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपने एम्प्लॉय के लिए घर से काम करने की अवधि बढ़ा दी है। ये फ्लिपकार्ट के एम्प्लॉय के लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है। अगर आप भी फ्लिपकार्ट के एम्प्लॉय है तो इस खबर को पूरा पढ़े। जी हां आपको बता दे, फ्लिपकार्ट ने अपने 120000 एम्प्लॉय के लिए वर्क फ्रॉम होम की अवधि को 31 मई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। अब एम्प्लॉय मार्च तक घर से ही काम कर सकते हैं। इस फैसले को मौजूदा हालात के चलते लिया गया है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने अपने ‘बैक टू ऑफिस प्लान’ के दूसरे चरण को अगले साल मई तक रोक दिया है।
बता दे, कुछ समय पहले ही अमेजॉन ने भी आने एम्प्लॉय के लिए होम की अवधि को बढ़ा कर जून 2021 कर दिया था। जिसको देखते हुए अब फ्लिपकार्ट ने भी अपने एम्प्लॉय को इसकी सुविधा दी है। जानकारी के अनुसार, फ्लिपकार्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले कई महीनों में, हमने पूरी तरह से काम करने, सहयोग करने और आशावादी रहने के नए तरीकों को अपनाने के दौरान महामारी से निपटने में बहुत लचीलापन और चरित्र दिखाया है। कर्मचारियों की साकारात्मकता और उत्साह के लिए लीडरशिप टीम गर्व भी महसूस कर रही है। वहीं आपको बता दे, इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट के द्वारा दी गई है। हालांकि फ्लिपकार्ट ने उन टीम्स को ऑफिस बुलाने का काम जारी रखा है, जिन्हें रोस्टर बेसिस पर पहले ही ऑफिस से काम करना पड़ रहा है।
इसके अलावा बाकि के एम्प्लॉय को घर से ही काम करने के लिए कहा गया है। लेकिन कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि सभी एम्प्लॉय को गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इस पर फ्लिपकार्ट के चीफ पीपल्स ऑफिसर कृष्णा राघवन ने एम्प्लॉय को एक मेल भी भेजा जिसमें लिखा था कि हम सब जल्द से जल्द एक दूसरे से मिलना चाहते हैं। लेकिन, मौजूदा स्थिति को देखते हुए निकट भविष्य में इसके आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए सबसे उचित है कि हम सामाजिक दूरी समेत अन्य एहतियात बरतें। आपको बता दे, वर्क फॉर्म होम की सुविधा देने के साथ ही साथ फ्लिपकार्ट ने अपने एम्प्लॉय के लिए Covid Care Leaves भी पेश किया है। इसके तहत अगर कोई एम्प्लॉय कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो उन्हें इसके तहत 28 दिनों की छूट्टी मिलेगी। ये छूट्टी पेड होगी यानी एम्प्लॉय के पेमेंट में कटौती नहीं की जाएगी।