आवास योजना के अंतर्गत आवंटित मकान में नए जोड़े ने किया ग्रह प्रवेश, निगम अधिकारियों ने दी बधाई

Akanksha
Published on:

इंदौर दिनांक 04 दिसबर 2020

आयुक्त एवं कार्यपालक निदेशक प्रतिभा पाल के निर्देश पर शहर के यातयात को सुगम बनाने हेतु नगर निगम स्मार्ट सिटी के माध्यम से जवाहर मार्ग ब्रिज से चन्द्र भागा ब्रिज तक (साउथ तोड़ा) सरस्वती नदी किनारे मास्टर प्लान में प्रस्तावित महत्वपूर्ण सड़क निर्माण में बाधक  परिवारो को नगर निगम द्वारा आवास योजनाओ में निर्मिय सर्व सुविधा युक्त  आवासीय इकाइयां का  लॉटरी पद्धति से  आवंटित की गई है।

अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी ने बताया कि लिंबोदी में आवंटित हितग्राहियों में से एक हितग्राही परवीन बी  पति मोहम्मद रफीक के लड़के मोहम्मद आमिर का निकाह दुल्हन शाहिस्ता बी से संपन्न हुआ, आज नव दंपत्ति द्वारा लिंबोदी में आवंटित नए मकान में ग्रह प्रवेश किया गया इस अवसर पर निगम अधिकारी अधीक्षण यंत्री  डी आर लोधी एवं महेश शर्मा द्वारा नव दंपति को आवंटित  नए ग्रह प्रवेश पर  व शादी के अवसर पर शुभकामनाएं दी गई।

आज साउथ तोड़ा मैं 20 परिवारऔर शिफ्ट हो पाये है। आज शुक्रवार होने से नवाज के समय 2 घण्टे राशि जमा करने की कार्यवाही रोकने से  कम लोगों की राशि जमा हो पाई है ।आज तक कुल 75 परिवार शिफ्ट हो  गए है । आज 20 लोगो ने मार्जिन मनी  की राशि रुपये 4,00,000/ जमा की है। आज तक कुल 120 लोंगो की मार्जिन मनी  रुपये 25,80,000/जमा हो गई है। 5 तारीख  तक सभी लोगों की मार्जिन मनी जमा हो जाएगी।  जवाहर मार्ग ब्रिज से कल खाली हुए मकानों हटने की कार्यवाही की जाएगी।