पहली बार सेंसेक्स 45 हजार के पार, तेजी से इकॉनमी रिकवरी के संकेत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 4, 2020
share market

आज शुक्रवार को भारतीय रिज़र्व बैंक ने मौद्रिक नीति समीक्षा पेश किया। इस नई मौद्रिक नीति के अंतर्गत ब्याज दरों में कोई बदलाव तो नहीं हुआ लेकिन आरबीआई ने इकॉनमी रिकवरी के अच्छे संकेत दिए जिस के बाद शेयर मार्केट में अच्छा खासा उछाल देखा गया। रिजर्व बैंक ने अपने संकेत में बतया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में अनुमान से अधिक रिकवरी देखी गई। जिसके बाद शेयर मार्केट ने अपने इतिहास पहली बार 45 हजार का आंकड़ा पार कर लिया।

आज शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 45,023.79 का आंकड़ा तक छुआ। शुक्रवार को मार्केट की शुरुवात उतनी खास नहीं हुई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 33 अंको की तेजी के साथ 44,665.91 पर खुला था। और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13 अंक की उछाल के साथ 13,177 पर खुला।

आज आरबीआई ने 10 बजे अपनी मौद्रिक नीति कमिटी की समीक्षा बैठक के नतीजे का एलान किया। इस नतीजे में आरबीआई ने कोई बदलाव नहीं किया लेकिन इकॉनमी सुधार के संकेत दिये। इस साल कोरोना महामारी के चलते रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष में माइनस 7.5 जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया है। लेकिन यह गिरावट रिजर्व बैंक के पूर्वानुमान से कम है। इस दौरान गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने बयान में बतया कि ‘इकोनॉमी में अनुमान से ज्यादा तेजी से सुधार हो रहा है और यह सुधार ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में हो रहा है। ‘