“महाकाल थाली” के विज्ञापन पर जोमैटो ने मांगी माफी, कहा- ऋतिक ने मंदिर की नहीं रेस्टोरेंट की कही थी बात

Shraddha Pancholi
Published on:

ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी जोमैटो ने रितिक रोशन स्टारर विवादित एड वापस ले लिया है। इस ऐड को लेकर जोमैटो ने माफी भी मांगी है। दरअसल सोशल मीडिया पर रितिक रोशन ने “महाकाल थाली” को लेकर ऐड किया था। जिसके बाद मंदिर के पुजारियों के आपत्ति जताने के बाद ट्विटर पर बॉयकॉट जोमैटो ट्रेंड हो रहा था।

दरअसल आपको बता दें कि जोमैटो कंपनी ने ऐड विज्ञापन जारी हुआ था। जिसमें रितिक रोशन यह कहते हैं कि मुझे भूख लगी तो उज्जैन महाकाल से थाली आर्डर करके मंगाई है। इस पर उज्जैन के स्थानीय मीडिया में व सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया सामने आई। वहीं महाकाल मंदिर पुजारी का कहना है कि मंदिर से थाली पार्सल जैसी कोई सुविधा नहीं है और यह प्रसाद है जो कि अन्य क्षेत्र में मिलता है। इसके बाद जोमैटो कंपनी ने सफाई देते हुए रितिक रोशन के विज्ञापन पर तत्काल रोक लगा दी और कहां है कि हम उज्जैन की जनता का सम्मान करते हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर भी आपत्ति के बाद रितिक रोशन की और से तो अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने व्यापारिक दृष्टिकोण को देखते हुए सफाई पेश की और जन भावना का सम्मान करते हुए इस विज्ञापन पर रोक लगा दी है।

Must Read- मंगूभाई पटेल की हालत नाज़ुक,ऑक्सिजन सपोर्ट पर है राज्यपाल

दरअसल सोशल मीडिया पर जब बॉयकाट जोमैटो ट्रेंड हुआ तो ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी जोमैटो ने ऋतिक रोशन स्टारर विवादित ऐड वापस लेते हुए माफी मांगी। इस दौरान कंपनी ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए एक लेटर भी शेयर किया। इस लेटर में जोमैटो ने कहा कि “यह विज्ञापन उनके देश भर में जारी कैंपेन का हिस्सा है। इसमें वो लोकल फूड आउटलेट के सबसे ज्यादा चर्चित मेन्यू को प्रमोट कर रहे हैं। विज्ञापन में महाकाल से थाली मंगाने का मतलब शहर के प्रसिद्ध महाकाल रेस्टोरेंट से था ना कि भगवान महाकाल के मंदिर से। हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का पूरे हद्रय से सम्मान करते हैं और इस विज्ञापन को बंद कर दिया गया है। क्योंकि हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और हम इसके लिए तहे दिल से माफी मांगते हैं”।