MP : किसान आंदोलन पर बोले मिश्रा, कहा- इसके पीछे CAA-NRC और दंगा भड़काने वाले लोग

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 2, 2020
narottam mishra

भोपाल : देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर बीते एक सप्ताह से जारी किसान आंदोलन को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष को इशारों-इशारों में आड़े हाथों लिया है. मिश्रा ने माना है कि किसान आंदोलन के पीछे CAA-NRC और दंगा भड़काने वाले लोग है.


बुधवार को गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने में लगी हुई है. किसानों से बातचीत का दौर जारी है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने माना कि किसानों की समस्या का हल उनसे बातचीत के तहत ही निकल पाएगा. लेकिन जो किसानों को इसके लिए भड़काने और उकसाने में लगे असामाजिक तत्व है वे इस प्रयास में है कि इस किसान आंदोलन को हाईजैक कर लिया जाए. नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, इस तरह के लोग बार-बार किसानों और सरकार के बीच बातचीत में बाधा डाल रहे हैं. जो ताकतें CAA और NRC आंदोलन के पीछे थी, वे ताकतें किसान आंदोलन के पीछे भी है.

बता दें कि नरोत्तम मिश्रा बुधवार को सिंगरौली प्रवास पर निकले थे, इस दौरान मिश्रा कुछ देर के लिए जबलपुर के डुमना विमान तल पर भी रुके. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया से भी बातचीत की. मीडिया से बातचीत के दौरान ग्रह मंत्री ने किसान आंदोलन को लेकर कई तरह की बातें के और उन्होंने उम्मीद जताई कि मोदी सरकार किसानों से बात कर इस मुद्दे को हल कर लेगी.

बता दें कि 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने इनमें बदलाव की मांग की है. मंगलवार को इसे लेकर सरकार और किसानों के बीच बातचीत भी हुई थी. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई यह बैठक बेनतीजा रही. गुरुवार को एक बार फिर किसानों की समस्या को लेकर मोदी सरकार और किसानों के बीच बातचीत होगी.