महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारियो के साथ की बैठक, बाजारो को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर की चर्चा

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 17, 2022

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के बाजार को डिस्पोजल फ्री बनाने के उददेश्य से 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारियो से महापौर सभाकक्ष में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अभय राजनगावंकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, 56 दुकान एसोसिएशन के गुंजन शर्मा, महेश अग्रवाल व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहर को डिस्पोजल व प्लास्टिक मुक्त बनाने के उददेश्य से शहर के बाजारो, चौपाटी में सिंगल युज प्लास्टिक के साथ ही डिस्पोजल का उपयोग नही करने के संबंध में 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारियो से चर्चा की गई।

Must Read- महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया निगम परिषद भवन का निरीक्षण, निर्माणधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

इस पर 56 दुकान एवं अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने 56 दुकान, स्कीम नंबर 54 एवं सराफा को डिस्पोजल फ्री बनाने के साथ ही रियुज बर्तनो का उपयोग करने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को सहमति प्रदान की गई। इसके साथ ही 56 दुकान में व्यापारियो द्वारा उपयोग किये गये रियूज स्टील के बर्तनो को निर्धारित स्थान पर सामुहिक डिशवॉशर लगाकर साफ कराने के संबध में भी एसोसिएशन द्वारा चर्चा की गई।