कोरोना का कहर जल्द ही होगा ख़त्म, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी ये खुशखबरी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 30, 2020

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के इस दौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन को लेकर एक खुशखबरी सुनाई है। उन्होंने कहा कि, सरकार की योजना अगले छह महीने के अंदर 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा देने की है। बता दे कि, भारत समेत दुनियाभर में कई कंपनियां कोरोना वैक्सीन बना रही हैं और कई ने अपने ट्रायल भी पूरे कर लिए हैं।


सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से जब वैक्सीन पर सवाल पूछा गया तो जवाबी तौर पर उन्होंने बताया कि, आने वाले 3-4 महीनों के अंदर इस बात की पूरी संभावना है कि हमारे पास वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी और लोगों को लगाना भी शुरू कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि, ”जुलाई-अगस्त तक, हमारी योजना 25-30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की है और इसी अनुसार हम लोग काम भी कर रहे हैं।” साथ ही हर्षवर्धन ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की।

उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि, ”मैं सभी से निवदेन करता हूं कि वे कोरोना वायरस को लेकर जारी नियमों जैसे- मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।”