मध्य प्रदेश : शिवराज सिंह चौहान आज 11 बजे कारम डैम के आपदा प्रबंधन में लगे पोकलेन ड्राइवर्स को सम्मानित करेंगे, सीएम हाउस में होगा सम्मान

Shivani Rathore
Published:

आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) धार जिले की धरमपूरी तहसील के कारम डैम में चिंताजनक और बहुत ही अधिक विपरीत परिस्थिति में कुशलतापूर्वक आपदा प्रबंधन में जुटे पोकलेन ड्राइवर्स को सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि बांध से पानी रिसने के बाद में बांध के फूटने की संभावना निर्मित हो गई थी, जिससे की क्षेत्र में हाहाकार मच गया था। शासन और प्रशासन ने पूरी सक्रियता के साथ इस विपरीत परिस्थिति का सामना किया और स्थिति को नियंत्रण में किया।

मध्य प्रदेश : शिवराज सिंह चौहान आज 11 बजे कारम डैम के आपदा प्रबंधन में लगे पोकलेन ड्राइवर्स को सम्मानित करेंगे, सीएम हाउस में होगा सम्मान

Also Read-इंदौर धर्म दर्शन : देवगुराड़िया में भगवान गुटकेश्वर महादेव का प्रारम्भ हुआ प्राकृतिक जलाभिषेक, गौमुख से निकलती है जलधारा

सीएम हॉउस में होगा पोकलेन ड्राइवर्स का सम्मान

बाँध से पानी रिसने के बाद ताबड़ तोड़ प्रशासन के अधिकारी आपदा प्रबंधन में जुट गए और शीघ्र ही बाँध में पोकलेन मशीनों के द्वारा रास्ता काटकर जल निकासी की गई, जिससे की एक बड़ा संभावित संकट टल गया। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान आज 11 बजे कारम डैम के आपदा प्रबंधन में लगे पोकलेन ड्राइवर्स को सम्मानित करेंगे। यह सम्म्मान समारोह सादे स्वरूप में सीएम हॉउस में मनाया जाएगा।

Also Read-देशभर के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन