7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. केंद्रीय कर्मचारियों ने डीए में 4% की बढ़ोतरी कर दी है. इसके अलावा कहीं राज्य भी डीए में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए कर्मचारियों के बकाया एरियर की तीसरी किस्त खाते में भेजने का ऐलान कर दिया है.
महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों के खाते में बताया कि 2 किस्ते पहले ही आ चुकी है और अब सरकार तीसरी किस्त खातों में डाल रही है. सातवें वेतन आयोग के एरियर के तहत तीसरे किस्त का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. महाराष्ट्र में हुई सियासी हलचल के पहले कागजी कार्रवाई की जा चुकी थी. अब अगस्त के महीने में कर्मचारियों के खाते में बकाया रकम की तीसरी किस्त पहुंचना शुरू हो जाएगी.
Must Read- आजादी के इतिहास से रूबरू होंगे दर्शक, आज तक ने तैयार की ऐतिहासिक डॉक्यूमेंट्री
साल 2019 में महाराष्ट्र सरकार ने कर्मचारियों के साथ जिला परिषद और नगर निगम के कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया है. सातवां वेतन आयोग लागू करते हुए यह तय किया गया था कि 2019-20 से 5 सालों में 5 किस्तों के माध्यम से कर्मचारियों को उनके बकाया का भुगतान किया जाएगा. इसी कड़ी में कर्मचारियों को दो किस्त मिल चुकी है और तीसरी किस्त खाते में डाली जाना शुरु हो गई है. इसके बाद चौथी और पांचवी किस्त बाकी रहेगी.
सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. अगर आप भी महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारी हैं तो अपना खाता चेक कर सकते हैं हो सकता है कि आपके खाते में भी किस्त आ गई हो. बता दें कि ग्रुप ए के अधिकारियों को जहां 30 से 40 हजार का फायदा होगा तो ग्रुप बी वालों को 20 से 30 हजार का फायदा मिलने वाला है. ग्रुप सी वालों को 10 से 15 हजार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 8 से 10 हजार रुपए का फायदा मिलेगा. फिलहाल महाराष्ट्र में कर्मचारियों को 31% के हिसाब से डीए दिया जा रहा है.