सप्ताह के पहले दिन यानि आज भारतीय बाजार लाल निशान पर तो एशियाई मार्केट गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आया हैं। जहां भारत ने पहले प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स मामूली चढ़ता हरे निशान पर दिखा, वहीं निफ्टी 50 पॉइंट से लाल निशान पर शुरू हुआ। ग्लोबल बाजारों में एशियाई में भारी गिरावट, वहीं भारत को किसी प्रकार का सपोर्ट नहीं मिला। यूएस फ्यूचर्स सुबह गिरावट के लाल निशान में देखा जा रहा था पर भारतीय बाजार खुलने के समय सपाट हो गए है।
बाजार की शुरूआत
आज के कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 29.78 अंक यानी 0.051 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 58,417 पर खुला है। एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 4.00 अंक यानी 0.023 फीसदी की तेजी के साथ 17,401.50 पर खुला है।
निफ्टी में हल्की सी उछाल
निफ्टी की तस्वीर देखें तो इसके 50 में से 19 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और बाकी 31 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है। बैंक निफ्टी में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये 219 अंकों की गिरावट के साथ यानी 0.58 फीसदी टूटकर 37701 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरियल इंडेक्स
ऑटो, मीडिया, मेटल सेक्टर्स के साथ कंज्यूमर्स ड्यूरेबल्स सेक्टर्स में तेजी देखी जा रही है और बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। 0.65 फीसदी की गिरावट आईटी शेयरों में देखी जा रही है और बैंकिंग शेयरों में 0.47 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही है। इसके अलावा ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
Also Read : खाटूश्याम में मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौंत, 4 घायल
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
निफ्टी के आज के चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम 1.77 फीसदी, हिंडाल्को 1.75 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.07 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. मारुति और एलएंडटी में करीब 1 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोल इंडिया और एनटीपीसी भी हरे निशान में बने हुए हैं।
आज के गिरने वाले शेयर्स
आज के गिरने वाले शेयर्स में बीपीसीएल 4.46 फीसदी की बड़ी गिरावट पर है। एसबीआई 3.12 फीसदी टूटा है. इंफोसिस 0.72 फीसदी और एसबीआई लाइफ 0.68 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक 0.56 फीसदी, डीवीज लैब्स 0.55 फीसदी और टेक महिंद्रा 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ बने हुए हैं।
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा कारोबार
आज बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 8.85 अंक ऊपर 58396 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी लाल निशान में दिखाई दे रहा था। ये 52.50 अंकों की गिरावट के साथ 17345 के लेवल पर था। SGX Nifty की बात करें तो ये 15 अंक गिरकर 17408.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।