राजमहल से बंगाल जा रहे मालवाहक जहाज के साथ हुआ बड़ा हादसा , आठ ट्रक डूबे, कई लोग लापता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 23, 2020

नई दिल्ली। सोमवार शाम राजमहल से मानिकचक (पश्चिम बंगाल) के बीच चलने वाली फेरी सेवा के मालवाहक जहाज के साथ बड़ा हादसा हो गया। जहाज पर लदे आठ ट्रक गंगा में डूब गए, और हादसे के बाद छह ट्रक ड्राइवर, चार खलासी को लोगों ने गंगा से बाहर निकाल लिया है। जहाज का एक स्टाफ और बाकी ट्रकों के ड्राइवर व खलासी फिलहाल लापता है। उनलोगों की खोजबीन की जा रही है।


जानकारी के अनुसार, करीब 5-6 घायलों का इलाज मानिकचक के अस्पताल में चल रहा है। दरअसल, संतुलन बिगड़ने से जहाज को भी आंशिक नुकसान हुआ है। राजमहल से शाम करीब 6:00 बजे मानिकचक के लिए जहाज खुला था। जहाज में नौ लोडेज ट्रक सवार थे। राजमहल घाट प्रबंधन के सूत्रों के अनुसार, एक ट्रक अभी तक जहाज पर ही खड़ा है। घाट प्रबंधन के मुताबिक, जहाज पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। सिर्फ दो-तीन लोगों को चोट लगी है। उनका फिलहाल इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद मौके केलिए रवाना हो चुके हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही इस बारे में कुछ भी कहा जा सकता है। मानिकचक घाट पर जहाज का संतुलन बिगड़ कर एक तरह झुक जाने से यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि, समाचार भेजे जाने तक राजमहल से पुलिस पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। घटनास्थल पर मालदा के पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंच गए हैं।