दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में 121 लोगों ने गंवाई जान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 23, 2020
delhi air

दिल्ली में कोरोना महामारी थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। एक बार फिर इस महामारी ने दिल्ली के ऊपर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में रोजना नए मिलने वाले मामले की तादात बढ़ती ही जा रही है और साथ ही कोरोना संक्रमित से होने वाली मौतों की संख्या में भी तेजी आई है। जिसके बाद दिल्ली सरकार एक बार फिर से होश में आई है और अपनी सख्ती बढ़ने लगी है। दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है मास्क न होने की दशा में चालान कटेगा। दिल्ली सरकार ने लोगो की लापरवाही को देखते हुए चालान की राशि भी 500 से 2000 कर दी है।

कोरोना का दर, मार्केट हुआ बंद
दिल्ली में अपनी रफ्तार में कॉरोअण आगे बढ़ने लगा है जिसका दर अब वहां से लोगो में साफ दिखाई देने लगा है। लेकिन इस पूर्व में लोगो द्वारा त्योहारों के टाइम पर लोगो के द्वारा जमकर कोरोना दिशा निर्देश की धज्जियां उड़ती गई जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। इसकी को देखते हुए रविवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा जमकर कार्यवाई करने का नज़ारा देखने को मिला। उत्तरी दिल्ली में नांगलोई में जनता मार्केट में कोरोना की धज्जियां उड़ती हुई दिख रही थी इसलिए प्रशासन ने इस मार्केट को एक हफ्ते के लिए सील कर दिया गया है।

24 घंटो में 121 जान गई
राजधानी में कोरोना ने मौत का खतरनाक मंजर दिखा दिया है। लगातार कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा दिल्ली में बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटो में दिल्ली में कोरोना के 6746 नए मामले सामने आये और साथ ही 121 लोगों की मौत भी हुई। दिल्ली में हर रोज़ मौत का आंकड़ा आसमान छू रहा है जिस से एक बार फिर लोगो के मन भी दर बैठ गया है। अभी तक राजधानी में कोरोना वायरस के कारण 8391 लोगों की मौत हुई है।