सीएम का फ़ैसला, इंदौर-भोपाल सहित इन पांच जिलों में कल से 8 घंटे का नाईट कर्फ्यू, इन्हें मिलेगी छूट

Akanksha
Published on:

भोपाल : देश भर में त्यौहारी सीजन के बीच एक बार फिर से कोरोना तेज़ी से अपने पैर पसारने लगा है. इसे नियंत्रित करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर देशभर में काम किया जा रहा है. वहीं अब मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी बड़ा फ़ैसला लिया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पहले कहा था कि प्रदेश में दोबारा लॉक डाउन नहीं लगेगा. हालांकि अब उन्होंने राजधानी भोपाल, आर्थिक राजधानी इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और ग्वालियर में शनिवार रात से नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है. इन सभी जिलों में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कुल 8 घंटे का नाईट कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान कर्फ्यू में फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों और अनिवार्य सेवा वालों को छूट रहेगी.