इंदौर। इंदौर शहर के अन्नपूर्णा रोड विशाल नगर मैदान में रविवार से सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का वाचन शुरू हुआ। सात दिवसीय इस भव्य आयोजन में सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमडें। आयोजक भरत पटवारी ने बताया कि पंडित मिश्रा हर दिन 30 जुलाई तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन करेंगे।
Must Read- शाही ठाठ बाट के साथ बाबा ने भक्तों को दिए दर्शन, जय महाकाल के जयकारो से गूंजा उज्जैन
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन इंदौर शहर के अन्नपूर्णा रोड स्थित मैदान पर किया जा रहा है, कथा का वाचन रविवार से शुरू हुआ,सोमवार को बड़ी तादाद में श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंचे।आज श्रद्धालुओं ने कथा के दौरान अर्धनारेश्वर का दृश्य का भी आनंद लिया। 30 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा, सावन माह में आयोजित इस कथा में प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भी जारी है। कथा के लिए पांच पंडाल बनाए गए हैं। हर पंडाल में लगभग 50 हजार श्रद्धालु के बैठने व्यवस्था की गई है। इस प्रकार कुल ढ़ाई लाख श्रद्धालु तक इस कथा का आनंद ले सकेंगे।
26 जुलाई को मासिक शिवरात्रि के दिन लाइव शिव पूजन का आयोजन होगा। इस भव्य आयोजन में देश-विदेश के भक्त ऑनलाइन शामिल हो सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए हर दिन पांडाल के समीप ही फलाहार की व्यवस्था भी गई है। जिसके लिए अलग से कई काउंटर बनाए गए हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा कथा के दौरान ही शिव पूजा और बिल्वपत्र आदि के माध्यम से भक्तों को विभिन्न समस्याओं के निवारण के बारे में भी जानकारी दे रहे है। वे भोलेनाथ को प्रसन्न करने के तरीके भी बताते हैं। इंदौर में चल रही कथा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।30जुलाई तक होने वाले इस आयोजन में यहां आवाजाही के भी सुगम साधन हैं। आयोजन में संजय कामलें,अतुल मेंडे ,महिपाल परिहार,जितु ठाकुर ,शांतिलाल पाटिदार,विक्की मालवीय
जितु मिश्रा,कुणाल सोलंकी (पार्षद) ने व्यवस्था संभाल रखी है।