सावन में गूंजेगा शिव पुराण, पंडित प्रदीप मिश्रा इंदौर में आज से करंगे कथा का शुभारंभ

pallavi_sharma
Published on:

इंदौर में आज से श्री शिव महा पुराण कथा का आयोजन कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। कथा का आयोजन इंदौर अन्न पूर्णा रोड़ स्थित विशाल मैदान पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जहां 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए आयोजन समिति ने पुलिस प्रशासन के साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

इंदौर में पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन 24 से 30 जुलाई तक किया जा रहा है। वहीं 26 जुलाई को मासिक शिवरात्रि के दिन लाइव शिव पूजन का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के भक्त ऑनलाइन शामिल हो सकेंगे। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर दिन फलाहार भी उपलब्ध करवाया जायेगा । जिसके लिए अलग से 11 काउंटर बनाए गए हैं। वहीं आयोजन स्थल तक पहुंचने के मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था भी पुलिस प्रशासन ने की है।साथ ही कथा स्थल पर 1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता व्यवस्था संभालते नजर आएंगे। वहीं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गार्डन में रुकने के साथ ही खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है। कथा स्थल पर पिछले तीन दिन से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण चल रहा है। श्रद्धालुओं ने लगभग 11 लाख से ज्यादा शिवलिंग का निर्माण किया है।