त्योहारों के सीजन के बाद फिर से देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं। एक बार फिर संक्रमण के केस तेजी से सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में रेवाड़ी से एक खबर सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि रेवाड़ी में मंगलवार को 5 सरकारी और 3 निजी स्कूलों में 80 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रसाशन में हड़बड़ी मच गई है। दरअसल, एक साथ इतनी अधिक मात्रा में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
इसके बाद ही शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का और सैनिटाइज कराने का आदेश दिया है। बता दे, सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक, 2 नवंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। वहीं दिवाली से पहले स्वास्थ्य विभाग ने निजी व सरकारी स्कूलों के 837 बच्चों के सैंपल लिए थे। जिसकी रिपोर्ट अब आई है। जिसमें कई बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
जानकारी के अनुसार, जो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है वह सभी इन स्कूलों से है आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कुंड में 19 बच्चे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली में 6 बच्चे, राजकीय स्कूल मसानी में 6 बच्चे, राजकीय स्कूल श्योराज माजरा में 2 बच्चे, राजकीय स्कूल आशियाकी में 2 बच्चे और राजकीय स्कूल माजरा श्योराज में 2 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है।
वहीं 3 निजी स्कूलों में 43 कोरोना संक्रमित विद्यार्थी मिले हैं। वहीं हरियाणा के कलेक्टर यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 104821 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 9245 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 8709 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 45 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 491 एक्टिव केस रह गए हैं।