द्रौपदी मुर्मू पर विवादित ट्वीट कर फंसे राम गोपाल वर्मा

pallavi_sharma
Published on:

एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार  द्रौपदी मुर्म को लेकर किए गए एक ट्वीट के चलते फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा  मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। अपने विवादित ट्वीट को लेकर राम गोपाल वर्मा ने सफाई भी दी थी लेकिन यह मामला अभी ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता  होने का दावा करने वाले शख्स ने मुंबई की एक अदालत का रुख किया है। शख्स ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की।सुभाष राजौरा नाम के शख्स ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आईपीसी की धारा 499 और 500 (मानहानि), 504 (जानबूझकर किसी व्यक्ति का अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत कार्रवाई की मांग की थी। राजौरा ने अपनी शिकायत में वर्मा के 22 जून के ट्वीट का उल्लेख किया। शनिवार को उनके वकील ने बताया कि राजौरा ने 14 जुलाई को मामले में शिकायत दी थी।वकील ने बताया कि पुलिस के एफआईआर दर्ज करने से मना करने के बाद शिकायतकर्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। 10 अक्टूबर को बांद्रा कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी।

क्या था ट्वीट में ? 
राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और ज्यादा जरूरी सवाल कौरव कौन हैं?उनके इस ट्वीट पर विवाद बढ़ा तो राम गोपाल वर्मा ने सफाई में कहा, ‘यह पूरी तरह विडंबना के तौर पर कहा गया है और इसका कोई अन्य इरादा नहीं था… महाभारत मे द्रौपदी मेरा पसंदीदा किरदार है, चूंकि नाम इतना दुर्लभ है इसलिए मुझे उससे जुड़े किरदार याद आ गए और यह मेरी अभिव्यक्ति थी। किसी की भी भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं है।

Also Read – चुनावी सरगर्मी के बीच बारिश की आफत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उनके इस ट्वीट पर विवाद बढ़ा तो राम गोपाल वर्मा ने सफाई में कहा, ‘यह पूरी तरह विडंबना के तौर पर कहा गया है और इसका कोई अन्य इरादा नहीं था… महाभारत मे द्रौपदी मेरा पसंदीदा किरदार है, चूंकि नाम इतना दुर्लभ है इसलिए मुझे उससे जुड़े किरदार याद आ गए और यह मेरी अभिव्यक्ति थी। किसी की भी भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं है।‘