कल अदालत में पेश होंगे कंप्यूटर बाबा, प्रोडक्शन वारंट हुआ जारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 13, 2020

इंदौर : थाना गांधीनगर में कल 12 नवंबर, 2020 को कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव दास त्यागी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 429/20 पर धारा-294,323,506,353,186,232 भारतीय दण्ड विधान एवं 3 (1) (आर) (एस) एवं 3 (दो) (वी-क) एससी-एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसके कारण कल दिनांक 12 नवंबर,2020 को एसडीएम मल्हारगंज से अनुमति लेकर कंप्यूटर बाबा को केंद्रीय जेल इंदौर से गिरफ्तार किया गया था।


उक्त अपराध के अनुसंधान में कंप्यूटर बाबा की आवश्यकता होने से आज दिनांक 13 नवंबर को गांधीनगर पुलिस की ओर से धारा 267 दंड प्रक्रिया संहिता का आवेदन प्रोडक्शन वारंट जारी करने हेतु रिमांड कोर्ट बृजेश सिंह के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी अकरम शेख उपस्थित हुए। शेख के तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा कंप्यूटर बाबा को दिनांक 14 नवंबर, 2020 को न्यायालय में उपस्थित रखने हेतु प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया। जिसके पालन में कंप्यूटर बाबा को कल दिनांक 14 नवंबर 2020 को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।