इंदौर। बिजली वितरण कंपनी ने प्रकाश पर्व दीपोत्सव के लिए विशेष इंतजाम किए है। मप्रपक्षेविविकं के शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार शहर के सभी तीस जोन पर धनतेरस से पांच दिनी पर्व समाप्त होने तक कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। शाम के वक्त अतिरिक्त कर्मचारी तैनात रहेंगे, ताकि फ्यूज काल की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर उपभोक्ताओं की मदद की जा सके। शहर के पांचों डिविजन के कार्यपालन यंत्री एवं एसटीएम के कार्यपालन यंत्री को भी विशेष दायित्व निर्वहन के लिए आदेशित किया गया है। बिजली संबंधी किसी भी मदद के लिए उपभोक्ता जोन के फोन नंबर, सेंट्रल काल सेंटर 1912 एवं ऊर्जस एप के माध्यम से संपर्क कर सकता है।
— Advertisement —