Gold-Silver Update: सोने के भाव में आया उछाल, चांदी में भी बढ़त जारी

pallavi_sharma
Published on:

दो दिन की हल्की गिरावट के बाद सोने की कीमत में गुरुवार सुबह फिर तेज़ी से बढत दिखाई दी है। ग्‍लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने का असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है और सोने-चांदी की वायदा कीमत आज बढ़ गई. मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 170 रुपये चढ़कर 50,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,661 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी। सोने की मांग बढ़ने की वजह से जल्‍द ही इसकी कीमतों में बढ़त दिखने लकल मिल रही है। सोना अपने पिछले बंद भाव से अभी 0.34 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले ग्‍लोबल मार्केट में बड़ी गिरावट की वजह से लगातार दो दिन सोने के दाम घट गए थे।

Also Read – Edible Oil Company को केंद्र की फटकार , जल्द कम करे तेल के दाम, MRP में ना हो फर्क

चांदी में भी बढ़त : सोने की तर्ज पर चांदी की वायदा कीमतों में भी आज सुबह तेजी देखी गई। एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 327 रुपये बढ़कर 57,053 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 57,177 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, जो मांग घटने से नीचे आ गई लेकिन अब भी 57 हजार के ऊपर कीमत बनी हुई है. चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.58 फीसदी उछाल पर ट्रेडिंग कर रही।