गेमर्स के लिए खुशखबरी, दिवाली के अवसर पर भारत में PUBG Mobile कर सकता है वापसी

Akanksha
Published on:
pubg

नई दिल्ली। देश का सबसे चाहिता गेम पबजी दिवाली के अवसर पर वापसी कर सकता है। मालूम हो कि, केंद्र सरकार ने साइबर सिक्योरिटी और देश संप्रभुता पर खतरे के चलते इस गेम पर बैन लगा दिया था। वही, TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक बैन के बाद पबजी मोबाइल जल्द ही भारत में एक बार फिर वापसी की तैयारी कर रहा है। आने वाले दिनों में बैटर रॉयाल गेम पबजी वापसी का ऐलान कर सकता है।

बता दे कि, टेकक्रंच ने अपनी रिपोर्ट में दो सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी कि, भारत में वापसी के लिए PUBG Corp ने ग्लोबल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर से पार्टरनशिप कर रहा है। केंद्र सरकार के यूजर्स के डाटा के देश से बाहर स्टोर किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कंपनी भारत के यूजर्स का डाटा भारत में ही स्टोर करने के लिए पार्टनर्स से बात कर रहा है। पबजी कॉर्प ने इसे लेकर देश के हाइ-प्रोफाइल स्ट्रीमिर्स को जानकारी दी।

ऐसे में खबर है कि पबजी भारत में इस साल के अंत तक एक बार फिर से शुरू हो सकता है। TechCrunch से बात करते हुए दोनों सूत्रों ने अपना नाम जाहिर न करने की शर्त पर यह जानकारी शेयर की है। साथ ही सूत्रों का यह भी कहना था कि, वे इस मामले में बोलने के लिए ऑथराइज्ड नहीं हैं।

खबरों के अनुसार, आने वाले दिनों में PUBG Corp भारत में अपने भविष्य को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकता है। वही एक सूत्र ने बताया कि, कंपनी दिवाली से पहले भारत में अपने मार्केटिंग कैंपेन शुरू कर सकती है।

भारत में वापसी के लिए पाब्जी लोकल फर्मस जैसे Paytm और Airtel से PUBG Mobile गेम के देश में पब्लिशिंग के लिए बात हो रही है। बता दे कि, चाइनीज कंपनी Tencent पहले भारत में PUBG Mobile ऐप्स को पब्लिश कर रही थी।