अमेरिका चुनाव: इन 4 राज्यों पर टिकी ट्रंप-बाइडेन की लड़ाई, जानें अब कितनी बची है काउंटिंग

Shivani Rathore
Published on:

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में चल रही है। लेकिन अब तक अगले राष्ट्रपति का नाम सामने नहीं आया है। अभी तक आये चुनाव के नतीजे की अनुसार डेमोक्रेट्स पार्टी के जो बाइडेन आगे चल रहे हैं और वो बहुतमत से कुछ ही वोट पीछे है वहीँ दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने भी जीत का दावा पेश किया है। हलकी अभी जिन राज्य में काउंटिंग जारी है वह अधिकतर जगह ट्रम्प आगे चल रहे है। ऐसे में बड़ा उलटफेर हो सकता है। ट्रम्प ने कुछ जगह फर्जी वोट का आरोप भी लगाए है। लेकिन अब सभी की निगाहे मुख्य रूप से चार राज्यों पर टिकी हुई है।

अमेरिका के किन राज्यों में चल रही दिलचस्प लड़ाई?

पेंसिलवेनिया: पेंसिलवेनिया में कुल 20 इलेक्टोरल वोटो की संख्या है। शुरुवात में यहाँ डोनाल्ड ट्रंप बढ़त बनाए हुए थे लेकिन जैसे ही मेल इन वोट खुलना चालू हुए तो जो बाइडेन भी आगे निकलते गए। अभी तक यहाँ पर 94 फीसदी काउंटिंग हुई है जिसमें 49.7% डोनाल्ड ट्रंप को मिले है और 49.0% वोट मिले हैं जो बाइडेन को।

जॉर्जिया : जॉर्जिया में कुल 16 इलेक्टोरल वोटो की संख्या है। यह पर काफी कड़ा मुकाबला चल रहा है। यहाँ डोनाल्ड ट्रंप दो हजार वोटों से आगे हैं। अभी तक यहाँ पर 98 फीसदी काउंटिंग हुई है और डोनाल्ड ट्रंप को 49.4% वोट मिले है।

नॉर्थ कैरोलिना: नॉर्थ कैरोलिना में कुल 15 इलेक्टोरल वोट हैं। भी तक यहाँ पर 95 फीसदी वोटों की काउंटिंग हुई है। और यहाँ पर भी अभी डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ 2 % से आगे है।

एरिजोना: एरिजोना राज्य में कुल 11 इलेक्टोरल वोट हैं। जहां अभी सिर्फ 90 फीसदी काउंटिंग हुई है। यहाँ पर जो बाइडेन ने अपनी बढ़त बना कर रखी है। यहाँ पर जो बाइडेन को 50 फीसदी और डोनाल्ड ट्रंप को 48.5 फीसदी वोट मिले हैं