वॉट्सऐप एक बार फिर यूजर्स के लिए शानदार फीचर लेकर आया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं सोशल मीडिया का सबसे बेस्ट चैटिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप को ही माना जाता है। वही लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं आए दिन इसमें नए नए अपडेट के साथ लोगो का एक्सपीरिएंस भी बदल जाता है। साथ ही लोग इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल करना प्रिफर करते है। वहीं अब वॉट्सऐप ने हाल ही में Disappearing Message के फीचर को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इससे पहले वॉट्सऐप ने बताया था कि ये फीचर कैसे काम करता है।
बता दे, वॉट्सऐप की परेंट कंपनी फ़ेसबुक है और फ़ेसबुक ने प्रेस नोट जारी करके इसके बारे में बताया है। फेसबुक ने कहा है कि कंपनी का उद्देश्य है कि वॉट्सऐप में की गई बातचीत को पर्सनल रखना चाहता है और इसी उद्देश्य के तहत कंपनी Disappearing Message की शुरुआत कर रही है। दरअसल, जब Disappearing Message ऑन रहेगा तो इस दौरान चैट्स के सबी मैसेज सात दिन के अंदर खत्म यानी गायब हो जाएंगे। कंपनी का मानना है कि ऐसा करते वॉट्सऐप चैट्स को ज्यादा पर्सनल और सिक्योर बनाया जा सकता है।
हालांकि इंडिविजुअल चैट्स यानी वन ऑन वन बातचीत के दौरान आप दोनों में से कोई भी Disappearing Message को ऑन या ऑफ कर सकत है। लेकिन ग्रुप में ये ऑप्शन सिर्फ एडमिन के पास ही होगा। बता दे, कंपनी ने ये भी कहा है कि इस फ़ीचर का अपडेट सभी को इसी महीने दिया जाएगा। आईफ़ोन, एंड्रॉयड और KaiOS यूजर्स को ये फीचर दिया जाएगा। आपको बता दे, इस फीचर का इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है। इसकी मदद से मैसेज 7 दिन में ही डिस अपीयर हो जाएंगे। यानी 7 दिन में अपने आप मैसेज डिलीट हो जाएंगे। लेकिन इस फीचर के साथ कस्टमाइज़ करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
इसका मतलब ये है कि एक बार इस फीचर को Enable करने पर आने वाले सारे नए मैसेज 7 दिन के बाद Expire यानी कि गायब हो जाएंगे। इसमे मैसेज डिलीट करने का टाइम सेट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। कंपनी द्वारा बताया गया है कि अगर आप 7 दिन तक मैसेज नहीं खोलते हैं तो मैसेज गायब हो जाएगा, लेकिन अगर आपने नोटिफिकेशन पैनल क्लियर नहीं किया है तो आप वहां से मैसेज चेक कर सकेंगे। वहीं यूज़र किसी Disappearing मैसेज को quote करके जवाब देते हैं तो सात दिन के बाद quoted text चैट में मौजूद रहेगा। साथ ही मैसेज को किसी को ऐसे यूज़र को फोरवोर्ड किया जाता है जिसका ये ऑप्शन ऑफ है तो उसके पास ये से मैसेज गायब नहीं होगा। वहीं अगर आप गायब होने वाले मैसेज को बैकअप से रिस्टोर करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको वह मैसेज नहीं मिलेंगे, क्योंकि वह डिलीट हो चुके होंगे।