अब बिना इंटरनेट के भी ट्रांसफर होंगे पैसे, इस तरह से ऑफलाइन मोड में काम करती है UPI Service

diksha
Published on:

UPI Service: आजकल UPI ऐप्स की मदद से आसानी से पैसों का ट्रांसफर किया जा सकता है. Google Pay, PhonePe, Paytm ये कुछ ऐसे ऐप्स हैं जिनसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन तुरंत हो जाता है. लेकिन कई बार इंटरनेट के चलते इनमें समस्या आ जाती है. लेकिन आपको बता दें कि आप बिना इंटरनेट के भी UPI Payment कर सकते है. इसके लिए आपको USSD Code का इस्तेमाल करना होगा.

इस सर्विस के जरिए आप बिना इंटरनेट और मोबाइल डेटा के अपना पेमेंट कर पाएंगे. लेकिन याद रखें इसके लिए आपके मोबाइल में नेटवर्क होना चाहिए. यानी बिना मोबाइल डेटा के अगर आप अपने फोन का इस्तेमाल कर कॉल लगा पा रहें हैं तो इस सर्विस का उपयोग आप कर सकते हैं.

Must Read- मुंबई बारिश के कारण दो दिन से बंद है तारक मेहता की शूटिंग, सेट पर भरा पानी

आप *99# कर जरिए UPI Payment आसानी से कर सकते हैं. बस अपने फोन के डायलर में जाकर *99# टाइप करने के बाद कॉल बटन दबाएं, इससे आपके सामने एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. यहां दिख रहे ऑप्शन्स में से आपको सेंड मनी के ऑप्शन के लिए नंबर 1 को सेंड करना होगा. इसके बाद पैसे भेजने के ऑप्शन मोबाइल नंबर, UPI ID, बैंक अकाउंट दिखाई देंगे. जिस भी तरीके से आप ये करना चाहें उसे सिलेक्ट करें.

ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद जितना अमाउंट भेजना हो वो डाल दें. इसके बाद UPI Pin डालकर ट्रांजेक्शन को कम्प्लीट करें. बस इतना ध्यान रखें की इस प्रोसेस के लिए आपका नंबर UPI से रजिस्टर्ड हो, तो आप आसानी से बिना इंटरनेट और मोबाइल डेटा के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.