इंदौर। राज्य सायबर क्राइम पुलिस मुख्यालय भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों में तकनीक के दुरूपयोग के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही दिये गये निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि, फरियादी जितेन्द्र ठाकरे पिता जीयालाल ठाकरे निवासी-82, संवीद नगर, इन्दौर ने फेसबुक आइडी हैक कर अपनी मंगेतर को मैसेज करने के संबंध में शिकायत दर्ज करवायी थी। वही, दर्ज शिकायत की जाॅच पर से अपराध क्रमांक 89/2020 धारा 43, 66, 66सी, 66डी आइटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। जिसकी विवेचना हेतु एक टीम निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेई एवं आर0 रमेश भिडे की गठित की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, संदिग्ध मोबाइल नम्बर प्राप्त हुए जिनमें नाम आशुतोष ठाकुर पिता हरिसिंह ठाकुर उम्र- 28 साल निवासी- जागेश्वरी बिहार काॅलोनी गाॅधी वार्ड बिना स्टेशन बिना, सागर (म0प्र0) की तस्दीक करने और पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि कोचिंग क्लास में फरियादी की मंगेतर से मुलाकात हुई थी। जिसकी मंगनी तुडवाने के लिये आरोपी ने फरियादी की फेसबुक आइडी हैक कर मैसेंजर से फरियादी के मंगेतर के मैसेंजर किये। जिसके बाद मंगेतर के घर वालो को आपत्तिजन लगने पर मंगेतर के घर वालों ने फरियादी के साथ हुई सगाई के रिश्ते को तोड दिया। वही, आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल व एक सीम विधिवत जप्त की गई।
उक्त प्रकरण की विवेचना में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेई, आर0 रमेश भिडे की सराहनीय भूमिका रही।