आजकल स्मार्ट डिवाइसेज के लोग दीवाने हैं. मार्केट में तरह-तरह की स्मार्ट वॉच और फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस आसानी से मिल जाते हैं. इसी कड़ी में Garmin ने अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. भारतीय बाजार में कंपनी की ओर से Forerunner 955 और Forerunner 255 सीरीज लॉन्च की गई है, इन दोनों में ही 6 वॉच शामिल है.
दोनों ही सीरीज की स्मार्ट वॉच इन बिल्ट GPS सिस्टम के साथ आती हैं. इन्हें रनिंग करने वालों और खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है. आज आपको इन स्मार्टवॉच्स के फीचर और कीमत बताते हैं.
Garmin Forerunner 955 सीरीज की शुरुआती कीमत 53,490 रुपए है. इस सीरीज में सोलर वेरिएंट की वॉच 63,990 रूपए में मिल रही है. वहीं Forerunner 255 सीरीज के शुरुआती कीमत 37,490 रूपए है. इस सीरीज का टॉप वैरियंट Forerunner 2555 Music 42,990 रूपए में आ रहा है. इन सभी स्मार्ट वॉच को Garmin की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और Amazon से खरीदा जा सकता है. यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है.
Garmin Forerunner 955
इस स्मार्ट वॉच में दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. सोलर और नॉन सोलर दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं. सोलर वेरिएंट में सोलर चार्जिंग लेंस के साथ पावर ग्लास मिलेगा, इसकी बैटरी लाइफ 20 दिन की होगी. इसमें इनबिल्ट GPS फीचर के साथ 1.3 inch ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले है. फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले वाली इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर रिंग रेंज विजिट ट्रेनिंग रीडनेस स्कोर जैसे फीचर दिए हुए हैं.
Garmin Forerunner 255
इस सीरीज में म्यूजिक भी एड किया गया है. सिंगल चार्ज में इस वॉच को 14 दिन तक चलाया जा सकता है. GPS मोड के साथ इसकी बैटरी लाइफ 30 घंटे की है. इस स्मार्ट वॉच में 500 गाने स्टोर किए जा सकते हैं. इसी के साथ Spotify और Amozon Music का एक्सेस भी इसके जरिए मिलेगा. ब्लूटूथ इयरबड्स को कनेक्ट करके आप इस घड़ी के जरिए गाने सुन सकते हैं. इसमें 1.3 inch टचस्क्रीन डिस्पले दिया गया है.