US Election: डोनाल्ड ट्रंप का रुझानों के बीच बड़ा आरोप, कहा- विरोधी चुरा रहे वोट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 4, 2020
Donald Trump

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। वहीं अब वोट की गिनती जारी है। जिसके रुझान आना शुरू हो गए हैं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम लोग बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन विरोधी नतीजों को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। हम विरोधियों को ऐसा नहीं करने देंगे, जब पोलिंग बंद हो गई है तो उसके बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं। आगे ट्रंप ने कहा वो जल्द ही अपना संबोधन देंगे।

ये ट्वीट ट्रंप ने तब किया जब शुरुआती रुझानों में वो काफी पीछे चल रहे हैं। अभी तक इलेक्टोरल वोट में जो बिडेन काफी आगे हैं और अबतक 223 वोट पा चुके हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप 174 वोट तक पहुंच पाए हैं। गौरतलब है की अभी कुछ समय पहले ही जो बाइडेन ने कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं, हमें पता था कि नतीजों में वक्त लगेगा। हमें इंतजार करना होगा, जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे। हमने ऐरिजोना, मैनिसोटा में जीत दर्ज की है, जॉर्जिया में कड़ी टक्कर है और अंत में हम पेंसेलवेनिया भी जीत जाएंगे। अंत में अमेरिकी लोगों की जीत होगी, जिन लोगों ने बाहर निकलकर वोट दिया उनका शुक्रिया।