आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते संजय शुक्ला को मिला कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब

Shraddha Pancholi
Published on:
sanjay shukla

इंदौर: महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला को आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी तीन अलग-अलग मामलों में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। यह कारण बताओ सूचना पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह के निर्देशानुसार सहायक रिटर्निंग अधिकारी (महापौर) राजेश राठौर द्वारा जारी किये गये हैं।

आवेदकों ने अलग-अलग इस आशय की शिकायत कि थी कि शुक्ला द्वारा बिना किसी प्रमाण के विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी पर आरोप वाले वक्तव्य दिये गये हैं। उक्त वक्तव्य सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। शुक्ला द्वारा दिये गये वक्तव्य में ऐसा कोई प्रमाण स्पष्ट नहीं किया गया जिसके आधार पर उक्त वक्तव्य‍ प्रमाणित हो सके।

Must Read- MP: कमलनाथ की सभा में रूठे मिर्ची बाबा, मंच के सामने जमीन पर बैठ जताई नाराजगी, Video वायरल
शुक्ला का यह कृत्य आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। शुक्ला को कारण बताओ नोटिस का जवाब 24 घंटे के भीतर देने के निर्देश दिए गए हैं। जवाब समाधान कारक नहीं पाए जाने पर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के आधार पर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।