ताबड़तोड़ काम कर रहा है PPL, अब तक 7120 किलो से अधिक प्लास्टिक संग्रहित

Share on:

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छता के लिये आय.पी.एल की तर्ज पर शुरू किये गये प्लास्टिक प्रीमियर लीग (पीपीएल) प्रतियोगिता में गठित 4 टीम के बेहतर परफामेंस हेतु नागरिको को अधिक से अधिक जागरूक करने के उददेश्य से शहर में झोनवार टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है।

पाल ने बताया कि प्लास्टिक प्रीमियर लीग (पीपीएल) प्रतियोगिता के तहत शहर से प्लास्टिंग संग्रहण अभियान में गठित 4 टीमो द्वारा झोनवार संग्रहण किया जा रहा है, जिसके तहत 19 झोनल क्षेत्रो में 19 प्लास्टिंग संग्रहण वाहन सम्मिलित किये गये, जो कि अपने-अपने झोन क्षेत्रो से अधिक से अधिक प्लास्टिंग संग्रहित कर रहे है, टीम 1 (झोन 1, 2, 3, 4), टीम 2 (झोन 10, 11, 12, 18, 19), टीम 3 ( झोन 5, 6, 7, 8, 9), टीम 4 (झोन 13, 14, 15, 16, 17) द्वारा अपने-अपने आवंटित झोन क्षेत्रो में प्लास्टिक का संग्रहण जिनमें प्लास्टिंग से निर्मित में प्लेट, चम्मच, कटोरी, डब्बा, ग्लास, कप, पानी की थैलियां, डिब्बे, बोरी, खाली बाॅटल, प्लास्टिक पन्नी, कवर्स, पेकेजिंग मटेरियल आदि शामिल है, टीम द्वारा संग्रहित प्लास्टिक के वजन के मान से अंक प्रदान किये जा रहे है, जो ज्यादा से ज्यादा प्लास्टिक का संग्रहण करेगा वह टीम विजय घोषित की जावेगी।

प्लास्टिक प्रीमियर लीग (पीपीएल) में गठित टीमो में टीम 2 (झोन 10, 11, 12, 18, 19) द्वारा अब तक 3183 कि.ग्रा. प्लास्टिक संग्रहित कर कुल 29 अंक प्राप्त किये है। टीम 3 ( झोन 5, 6, 7, 8, 9) द्वारा अब तक 1605 कि.ग्रा. प्लास्टिक संग्रहित कर कुल 18 अंक प्राप्त किये है। टीम 1 (झोन 1, 2, 3, 4) द्वारा अब तक 1520 कि.ग्रा. प्लास्टिक संग्रहित कर कुल 14 अंक प्राप्त किये है। टीम 4 (झोन 13, 14, 15, 16, 17) द्वारा अब तक 812 कि.ग्रा. प्लास्टिक संग्रहित कर कुल 06 अंक प्राप्त किये है। इस प्रकार गठित चारों टीम द्वारा अब तक 7120 किलोग्राम प्लास्टिक का संग्रह किया जा चुका है।

इस संबंध में आयुक्त पाल द्वारा एनजीओ के प्रतिनिधियो को निर्देश दिये अपने-अपने झोन वार्ड क्षेत्रो में प्लास्टिंग कचरा संग्रहण वाहन प्रतिदिन प्रातः 8 से 12 तथा दोपहर 4 से 8 बजे तक नियमित रूप से आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रो में निर्धारित समय पर प्लास्टिंग संग्रहण हेतु जावे।

प्रतिभा पाल बताया कि प्लास्टिक प्रीमियर लीग (पीपीएल) प्रतियोगिता द्वारा प्रत्येक झोन क्षेत्र से प्लास्टिक कचरा एकत्र किया जा रहा है, जिस टीम द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्लास्टिक एकत्र किया जावेगा। उस टीम को पीपीएल ट्राॅफी पुरुस्कार के रुप में प्रदाय की जावेगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) और डिस्पोजेबल को त्यागने के लिए जागरुक करना है, प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। प्लास्टिक को इकट्ठा करना है और इसे समाज की भलाई के लिए रि-सायकल करना एक सुरक्षित जीवन जीना है। टीम कोई भी जीते पर प्लास्टिक को इन्दौर से हराना है।