मतदान के दौरान सुशील मोदी को मिला वीआईपी ट्रीटमेंट, स्थानीय लोग खफा

Shivani Rathore
Published on:

पटना: मंगलवार को बिहार विधानसभा के दूसरे चरण पर मतदान चल रहे है। इसी बीच बिहार के पटना में राज्य के मुख्यमंत्री भी वोट करने पहुंचे, वो मतदान बूथ पहुंचे एवं तुरंत उन्होंने वोट भी दे दिया। लेकिन यह बात वहां पर कड़ी आम जनता को पसंद नई आई और वो इस वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने से खफा भी दिखे।

दरअसल बात पटना के सेंट जोसेफ हाई स्कूल की है जहाँ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपना वोट दिया था। मतदान शुरू होने एक समय सुबह 7 बजे से था लेकिन यहाँ पर लोगो का हुजूम 6.30 से ही लग गया था। लेकिन आधे घंटे लाइन में खड़े होने के बाद जब सुशील मोदी आए तो वो सीधा वोट डालने चले गए।

इस दौरान लाइन खड़े हुए लोग इस व्यवस्ता से काफी नाराज दिखे और वहां लिबे खड़े हुए एक डॉक्टर ने कहा कि ‘कि हम लोग काफी वक्त से लाइन में लगे हैं, लेकिन अब क्या कीजिएगा…यही वीआईपी सिन्ड्रोम है. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। ‘

मीडिया से वार्तालाप

यहाँ मतदान करने के बाद सुशील कुमार मोदी ने मीडिया से भी संबाद किया। उन्होंने कहा कि, ‘‘आज चुनाव का दिन है, ऐसे में आज कोई राजनीति की बात नहीं होगी. मैं सभी मतदाताओं से यही अपील करूंगा कि कोरोना से डरे नहीं, प्रथम चरण में भारी मतदान हुआ है ऐसे में दूसरे चरण में भी ऐसा ही होना चाहिए.’ लेकिन जब उनसे वीआईपी ट्रीटमेंट के बारे में पूछा गया तो वो चुप्पी साधते हुए आगे बढ़ गए।