Vidya Balan ने कर दी ऐसी हरकत की छिपाना पड़ा मुंह, देखें वीडियो

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: June 25, 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अपने फिल्म सेलेक्शन (Film Selection) और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। विद्या बालन ने अपनी फिल्मों और अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। एक्ट्रेस आजकल सोशल मीडिया (Socil Media) पर भी काफी छाई हुई है। विद्या बालन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वह बेहद स्टनिंग लग रही है।

विद्या बालन ने इस वीडियो में डीवा व्हाइट टीशर्ट पहनी हुई है इसके साथ ही खुले कर्ली बालों में चेहरे को हाथ से ढकी हुई दिख रही है। वहीं, एक्ट्रेस जैसे ही अपने हाथ को चेहरे से हटाती है फिर फैंस को उनका हॉट अंदाज़ देखने को मिलता है। विद्या बालन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वीडियो पर लाखों में लाइक्स आ रहे है।

Vidya Balan ने कर दी ऐसी हरकत की छिपाना पड़ा मुंह, देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

Also Read – Karan Johar के शो में Vidya Balan बेच खाई शर्म, बताया बिस्तर पर खुश करने का राज़

आपको बता दें कि विद्या बालन ने इस वीडियो में इंस्टाग्राम फिल्टर की मदद ली है, इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने कैप्शन में किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए विद्या बालन कैप्शन में लिखती है – ‘फिल्टर करें लेकिन इसे मर्लिन बनाएं।’ विद्या के इस वीडियो पर अबतक 78 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है।

विद्या बालन के इस पोस्ट पर फैंस के कई सारे कमैंट्स भी आ रहे है। एक यूज़र लिखता है – ‘आप तो सच में सभी का प्यार हो।’ वहीं दूसरा यूज़र कमेंट करते हुए लिखता है – ‘एक ही तो दिल है विद्या जी आप कितनी बार जितोगी।’ विद्या बालन के काम की बात करे तो उनकी आखिरी फिल्म ‘जलसा’ थी। एक्ट्रेस जल्द ही ‘नीयत’ और शीर्ष गुहा ठाकुरता की एक अनटाइटल्ड फिल्म में काम करेंगी।

Also Read – Oops moments का शिकार हुई Vidya Balan, कैमरा के सामने खुद को ऐसे बचाती आई नजर, Video वायरल