Weather Update: इंदौर-उज्जैन सहित इन जिलों में होगी बारिश, 27 जून से झमाझम बरसेंगे मेघ

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: June 23, 2022
weather news

मध्य प्रदेश में मानसून दस्तक तो दे दी है, लेकिन अभी भी झमाझम बारिश का लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है तो वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। बताया जा रहा है कि झमाझम बारिश 26-27 जून तक होगी। बारिश यह सिलसिला जुलाई तक इसे ही जारी रहेगा।

Must Read- Bharti Singh Pregnency Test: भारती के प्रेग्नेंसी टेस्ट रिएक्शन का मजेदार वीडियो हो रहा वायरल, हंसकर लोटपोट हुए फैंस

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, बैतूल में कहीं जगह तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ बूंदाबादी हो सकती हैं। आने वाले 2-3 दिनों में बंगाल की खाड़ी के अनूपपुर, मंडला, सतना, रीवा, डिंडोरी, सिंगरौली, शहडोल, जबलपुर में 2 से 3 दिनों में हल्की से मध्य बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों तरफ से नमी मिलने के कारण बुधवार को बुरहानपुर, खंडवा, देवास, छिन्दवाड़ा, बेतूल में बारिश हुई।

Must Read- अश्लील मैसेज व कॉल कर परेशान करने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच ने सिखाया सबक की कार्यवाही
किसानों को भी बारिश का इंतजार था और बारिश हो जाने से किसानों के चेहरो पर मुस्कुराहट आई हैं। किसानों ने खेतो में बुआई कर दी है और अब मानसून के आने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।