आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत हमेशा फ्रांस के साथ खड़ा है- पीएम मोदी

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। हाल ही में हुए फ्रांस में हुए आतंकी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि, आज फ्रांस के एक चर्च में हुए हमले पर भी खेद जताया। पीएम ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत हमेशा फ्रांस के साथ खड़ा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर के जरिये कहा कि, “मैं आज नीस के एक चर्च में हुए नृशंस हमले से साथ फ्रांस में हाल में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। हमारी संवेदनाएं इन हमलों के पीड़ितों के परिवारों और फ्रांस की जनता के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है।”

बता दें कि, गुरुवार को नीस में एक चर्च में चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों अपनी जान गवा दी। साथ ही हमले के दौरान हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया। जानकारी देदे दी, पिछले दो महीनों में पेरिस में यह तीसरा हमला है।