गृह मंत्रालय का टाइपिस्ट ने फर्जी आईएएस बन कर लोगो को ठगा, गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

एक फर्जी आईएएस को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को लगातार इस शख्स के बारे में शिकायत मिल रही है। इस व्यक्ति का नाम अभिषेक चौबे है बताया जा रहा है और इसको गाजियाबाद पुलिस ने थाना खोड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

मिली हुयी जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय में एक साल तक टाइपिस्ट के पद पर अभिषेक चौबे नाम के युवक ने काम किया है। और काम करने के दौरान इस व्यक्ति ने काम करने के तौर तरीके और वहां की भाषा सिख गया। बाद में पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति ने मुताबिक गृह मंत्रालय में टाइपिंग का काम छोड़ दिया लेकिन उसके बाद ये शख्स आईएएस सेवा से जुड़े रौब का इस्तेमाल कर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों को ठगना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि अभिषेक अपना सारा काम फ़ोन से ही करवाता था। पहचान सामने न आने के दर से वो बड़े अफसरों को फोन पर ही काम करने के आदेश देता था। वो कई बार रिटायर आईएएस अधिकारियों के नाम से रौब झाड़ता था।

पूछताछ में सामने आया है कि अभिषेक चौबे ने अपनी पढाई पूरी करके यह नौकरी ज्वाइन किया और फिर बाद में अपने दोस्तों के बीच साख बनाने के लिए उसने बड़े आईएएस अधिकारियों के नाम पर अलग-अलग विभाग के कई अधिकारियों को धमकाया और उनसे अपना काम करवाया।