भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 27 अक्टूबर को इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, अनूपपुर की विभिन्न विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 27 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे इंदौर में सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। श्री चौहान प्रातः 11 बजे खंडवा जिले की मंधाता विधानसभा के किल्लौद में जनसभा, दोपहर 12.30 बजे बुरहानपुर जिले के नेपानगर के देड़तलाई में जनसभा एवं सायं 4 बजे अनूपपुर विधानसभा के खोटा टोल में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
उमा भारती 27 अक्टूबर को छतरपुर, दतिया, मुरैना, ग्वालियर एवं 28 को भिण्ड, दतिया, सागर में
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती 27 अक्टूबर को छतरपुर, दतिया, मुरैना और ग्वालियर जिले की विधानसभाओं में पहुंचकर जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
सुश्री भारती 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा के भगवां में, दोपहर 2.30 बजे दतिया जिले की भांडेर में जनसभा, सायं 4 बजे मुरैना जिले की दिमनी में जनसभा एवं सायं 6 बजे ग्वालियर के इंटक मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी। सुश्री उमा भारती 28 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे भिण्ड जिले के मेहगांव विधानसभा के गौरमी में जनसभा, दोपहर 2 बजे छतरपुर जिले के बडा मलहरा विधानसभा के घुवारा में जनसभा को संबोधित करेंगी।
राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय 27 अक्टूबर को मंदसौर में
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय 27 अक्टूबर को मंदसौर में स्थानीय बैठक एवं जनसंपर्क में शामिल होंगे। श्री विजयवर्गीय 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा में स्थानीय बैठकों में शामिल होकर जनसंपर्क करेंगे।
सांसद सिंधिया 27 को राजगढ़, धार, देवास एवं इंदौर ग्रामीण में
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 27 अक्टूबर को राजगढ़, धार, देवास एवं इंदौर ग्रामीण की विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री सिंधिया प्रातः 11.15 बजे राजगढ़ जिले के ब्यावरा में जनसभा, दोपहर 1 बजे धार जिले के बदनावर विधानसभा के केसूर में जनसभा, दोपहर 2.30 बजे देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा के सिंगावदा में जनसभा, शाम 4 बजे इंदौर ग्रामीण जिले के सांवेर विधानसभा के चन्द्रवतीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा 28 अक्टूबर को अशोकनगर में
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 28 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे अशोकनगर में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री तोमर 28 अक्टूबर को शिवपुरी एवं इंदौर ग्रामीण में
भोपाल। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 28 अक्टूबर को शिवपुरी एवं इंदौर में आयोजित सम्मेलनों एवं जनसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री तोमर प्रातः 11.30 बजे शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के गोवर्धन में एवं दोपहर 1 बजे करैरा के रामराजा गार्डन के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री तोमर इंदौर ग्रामीण के सांवेर में सायं 4.15 बजे सामाजिक सम्मेलन एवं सायं 6.30 बजे जनसभा को संबोधित करने के पश्चात् कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते 28 को बुरहानपुर एवं 29 अक्टूबर को खंडवा में
भोपाल। केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते 28 अक्टूबर को बुरहानपुर एवं 29 अक्टूबर को खंडवा प्रवास पर रहेंगे। श्री कुलस्ते 28 अक्टूबर को बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा में एवं 29 अक्टूबर को खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा में सामाजिक बैठकों में भाग लेकर जनसंपर्क करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री पटेल 29 अक्टूबर को शिवपुरी एवं रायसेन में
भोपाल। केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल 29 अक्टूबर को शिवपुरी एवं रायसेन में आयोजित सामाजिक बैठक एवं जनसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री पटेल 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा के सिरसौद में जनसभा के पश्चात शाम 4 बजे रायसेन जिले के सांची विधानसभा के गढ़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।