वास्तु में योगदान के लिए डॉ रचना परमार को मिला अनमोल अमृतम अवार्ड

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: June 6, 2022

डॉ रचना परमार को सस्टेनेबल आर्किटेक्चर अवार्ड्स श्रेणी के तहत वास्तु में व्यक्तिगत योगदान के लिए अनमोल अमृतम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को हुए एक कार्यक्रम में सस्टेनेबल इंडिया और अरबिंदो योग एंड नॉलेज फाउंडेशन द्वारा वास्तु के क्षेत्र में उनके प्रयासों और ज्ञान के माध्यम से समाज के लिए परिवर्तन तत्व के रूप में कार्य करने के लिए डॉ परमार की सराहना की गई।

वास्तु में योगदान के लिए डॉ रचना परमार को मिला अनमोल अमृतम अवार्ड

Must Read- Indore: प्रेस्टीज संस्थान के छात्र ने किया शहर का नाम रौशन, उत्कृष्ट पटकथा लेखन के लिए मिला ‘हॉलीवुड स्क्रिप्ट अवार्ड’

बता दें कि अरबिंदो योग और नॉलेज फाउंडेशन के तहत सस्टेनेबलइंडिया डॉट ओआरजी की एक पहल के रूप में अमृतम सतत पुरस्कार दिया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ श्रीकांत के. पाणिग्रही महानिदेशक (आईआईएसडी), नई दिल्ली ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अन्य सम्मानित अथितियों में पद्म एस दामोदरन, पद्मभूषण चंडी प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Source-PR