UP: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया. यहां बॉयलर फटने से 9 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. यह घटना हापुड़ जिले के पुलिस थाना धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की है. घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए जांच के लिए जिला लेवल कमेटी गठन करने के आदेश दिए हैं.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए हापुड़ डीएम ने बताया कि एक कमेटी का गठन किया जाएगा. फॉरेंसिक टीम में पता लगाने में जुटी हुई है कि निर्माण कारखाने में विस्फोट के बाद कौन सा केमिकल मिला है. गठित की गई जांच कमेटी भी पूरी घटना के बारे में पता लगाएगी.
Must Read- Odisha: सभी कैबिनेट मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, गरमाई राजनीति, पूरे मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 4, 2022
हापुड़ में हुए भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए दुख जताया और कहा कि उत्तर प्रदेश की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा ह्रदय विदारक है. जिन लोगों ने हादसे में जान गंवाई है उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों को इलाज और दूसरी हर सहायता राज्य सरकार द्वारा तत्परता से दी जाएगी.
जनपद हापुड़ स्थित फैक्ट्री में बॉयलर फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से राहत-बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 4, 2022
घटना पर दुख जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए अधिकारियों को इस घटना पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचकर इलाज उपलब्ध कराया जाए.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में स्थित कैमिकल फैक्ट्री में हुई दुर्घटना से अत्यंत आहत हूँ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 4, 2022
मामले में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में हुई इस दुर्घटना से बहुत आहत हूं. दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है. दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायल जल्दी स्वस्थ हो यही प्रार्थना करता हूं.