बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और एटली कुमार द्वारा निर्देशित की गई फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। इस फिल्म को लेकर दर्शक पहले से ही काफी उत्साहित है। फैंस कब से फिल्म की रिलीज़ का ही इंतज़ार कर रहे थे। एटली कुमार (Atlee Kumar) तमिल इंडस्ट्री के निर्देशक और उनके साथ शाहरुख खान सालों बाद थिएटर में वापसी कर रहे है। ट्रेलर में शाहरुख खान का लुक काफी अलग और दमदार लग रहा है। ट्रेलर को देखने के बाद लोग यही कह रहे है कि शाहरुख खान 2023 में शानदार एंट्री करने वाले है।
ट्रेलर देखने के बाद ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन्स
शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर साझा कर रहे है। ट्रेलर देखने के बाद लोग इसे अभी से ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे है। एक यूजर कमेंट करता है – ‘ये फिल्म निर्देशक एटली कुमार की है तो यकीनन हिट ही जाएगी।’ दूसरा यूजर कमेंट करता है – ‘आपने तो मेरी सांसे ही रोक ली। मैं भूल गया कि मैं कैसे सांस लूं। मेरा पूरा शरीर फ्रीज हो गया। समय रुक गया है। मेरे रोंगटे खड़े हो गए है। ये वाकई काफी जबरदस्त फिल्म है। लगता है आप हमे मार ही डालेंगे। मेरे राजा, मेरे हीरो, मेरे जवान।’
An action-packed 2023!!⁰Bringing #Jawan to you, an explosive entertainer in cinemas 2nd June 2023.⁰In Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam and Kannada.
@gaurikhan @Atlee_dir @RedChilliesEnt https://t.co/3MWGKNwAwZ— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 3, 2022
Oh My King !!
There are no words !
I'm surprised, stunned, excited !
Looks intense, different, new, unique.. your type ! The type that no one else can excel at.. but you… ohh
And that look !!! I need an explanation !
Proud of you my Jawan.
Love you.
Best of luck to everyone✨️— Hanane♡KING Ki FAN♡ (@khan_hanane) June 3, 2022
Also Read – Mia Khalifa ने ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनकर बढ़ाया इंटरनेट का पारा
इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान अगले साल 2023 में 2 जून को रिलीज होगी। ठीक 1 साल बाद फिल्म रिलीज होगी। ट्रेलर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।
Also Read – Salim Khan ने किया Salman और Aishwarya के रिश्ते को लेकर खुलासा, कहीं ये बात