पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को हुआ कोरोना, गलती का एहसास होने पर दोबारा किया ट्वीट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 23, 2020

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान में राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जयवर्धन सिंह ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से सार्वजनिक की है. शुक्रवार शाम को उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमित होने को लेकर ट्वीट किया

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख़्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ”कल रात से मुझे कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे. मेरी कोविड की NT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है. इस दौरान मेरे संपर्क में जो भी आये हो वो कृपया अपनी जाँच करवा ले. मुझे पूरा विश्वास है कि भगवान राघौजी की कृपा से जल्द ही स्वस्थ होकर आपकी सेवा में हाजिर रहूँगा.

बता दें कि जयवर्धन सिंह अपने इस ट्वीट में एक छोटी सी गलती कर बैठे. इस ट्वीट के कुछ समय बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. RT-PCR के स्थान पर उन्होंने NT-PCR लिख दिया था. इस संबंध में उन्होंने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में जयवर्धन ने लिखा कि, ”गलती से NT-PCR लिखा हो गया है RT-PCR टेस्ट पॉजिटिव आया है.

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को हुआ कोरोना, गलती का एहसास होने पर दोबारा किया ट्वीट