इन राशि वालो को हो सकती है धन प्राप्ति, देखे कैसा होगा आपका दिन

Shivani Rathore
Published on:
rashi

रावरात्रि का आज सातवां दिन है। जानिए कैसा होगा यह नवरात्री का सातवा दिन आपके लिए

23 अक्टूबर का राशिफल-

मेष- आज आपकी स्थिति अच्‍छी चल रही है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलने के संकेत हैं। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। आज प्रेम में कुछ विषम परिस्थिति आ सकती है लेकिन नुकसान नहीं होगा। आज माता रानी की आप पर कृपा है।

वृषभ- आज आपके लिए चिंताकारी स्थिति दिख रही है। मन कुछ परेशान हो सकता है। इसके अलावा खर्च की अधिकता, सिरदर्द, नेत्र विकार आदि से परेशान हो सकते हैं। आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है और प्रेम अच्‍छा है। आज कुछ अच्‍छा निकलकर आएगा लेकिन बहुत अच्छा नहीं। माता रानी आपसे नाराज हैं उनकी पूजा करें।

मिथुन- आज आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। आज आपकी यात्रा का भी संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब कुछ आपका अच्‍छा चल रहा है। आज माता रानी आपको बड़े लाभ दे सकती हैं।

कर्क- आज नौकरी के लिए अच्‍छा समय है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। इसके अलावा आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी आपका अच्‍छा है। आज आप माँ कालरात्रि की अराधना करते रहें।

सिंह- आज आपके साथ भाग्‍यवश कुछ हो सकता है। किसी धार्मिक अनुष्‍ठान में भाग ले सकते हैं। इसी के साथ स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम सब अच्‍छा चल रहा है। माँ की भी आप पर कृपा बरस रही है।

कन्‍या- आज परिस्थितियां थोड़ी विपरीत हैं लेकिन आज के बाद आप कुछ बेहतर स्थिति में जाने लगेंगे। आज समस्‍या आ सकती है लेकिन केवल कुछ समय के लिए। आज बाकी का सब ठीक है, प्रेम,व्‍यापार ठीक है। आज माँ भी आपसे खुश हैं।

तुला- आज जीवन आनंददायक रहेगा। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा चलेगा। आज उतार-चढ़ाव जीवन में आ सकते हैं। इसके अलावा शनिदेव की अराधना करते रहें। माँ आपसे खुश हैं।

वृश्चिक- आज आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। इसी के साथ प्रेम, व्‍यापार और बहुत कुछ करने की स्थिति आ गई है। आज कुछ नए आयाम आपके जीवन में आएंगे। आज माँ की आप पर कृपा है।

धनु- आज भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। इसी के साथ महत्‍वपूर्ण निर्णयों पर कुछ विचार करें। आज स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। माँ आपकी सभी समस्याओं को खत्म करेंगी।

मकर- आज भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी होगी। इसी के साथ स्‍वास्‍थ्‍य की अच्‍छी स्थिति है। आज व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। आज मां काली की शरण में बने रहें।

कुंभ- आज रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी और सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। आज स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा चल रहा है और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आपका सही समय चल रहा है। आज मां काली की अराधना करें।

मीन- आज आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखकर अपना काम करते रहें। आज स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब पहले से अच्‍छा होता जा रहा है और बहुत जल्‍द कुछ और अवसर आपको मिलने वाले हैं। आज सारी चीजें ठीक हैं और माँ आपसे बड़ी खुश हैं।