Shikhar Dhawan के पापा कर दी उनकी पिटाई, वीडियो वायरल

shrutimehta
Published on:

टीम इंडिया एवं पंजाब किंग्स (Team India and Punjab Kings) के खिलाडी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धवन अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर मजेदार मीम्स एवं रील्स (Memes and Reels) पोस्ट करते ही रहते है। ऐसे में ही शिखर धवन ने बुधवार यानि कल अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उनके पापा उनको मार रहे है।

इस वीडियो के कैप्शन में धवन ने लिखा है कि – ‘इस बार आईपीएल में हम नॉक आउट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए तो मेरे पापा ने मुझे ही नॉक-आउट कर दिया।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

Also Read – क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद परिवार संग इस खूबसूरत जगह पर छुटियां मना रहे हैं Cheteshwar Pujara

धवन ने जैसे ही वीडियो पोस्ट की वैसे ही उनके पोस्ट पर कमैंट्स की बरसात होने लगी है। हरभजन सिंह धवन के पापा की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखते है कि – ‘उन्होंने रील में बहुत अच्छी एक्टिंग की’, बप्पू तेरे से भी अच्छे एक्टर निकले. क्या बात है।’ वहीं धवन के साथ टीम में खेलने वाले हरप्रीत बराप लिखते है – ‘हाहा, अंकल ऑन फायर पाजी.’

धवन को नहीं मिली टीम में जगह

आईपीएल 2022 में धवन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद भी धवन को इंडिया टीम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं रखा। धवन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेल साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

Also Read – समुद्री शैल से बनी ब्रा में Urfi Javed ने पानी में लगाई आग🔥, Video वायरल